Hot Posts

6/recent/ticker-posts

काकोरी पुलिस ने अन्तरजनपदीय 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, 08 मोटरसाइकिलें और नकली दस्तावेज बरामद

 

प्रबंध संपादक (शशांक मिश्रा)

लखनऊ: काकोरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को अन्तरजनपदीय चोरी के मामलों में संलिप्त तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 08 चोरी की मोटरसाइकिलें, 12 कूटरचित आधार कार्ड की छायाप्रतियाँ और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. अमन यादव, 19 वर्ष, ग्राम कलियाखेड़ा, थाना काकोरी
  2. अनुज कुमार यादव उर्फ अमित, 27 वर्ष, ग्राम मकदुमखेड़ा मजरा असावत, थाना असोहा, उन्नाव
  3. राहुल कुमार, 26 वर्ष, ग्राम चकपरेवा, थाना काकोरी

बरामदगी

  • 08 मोटरसाइकिलें (UP32 HE 8102, UP32 NM 9850, UP32 GD 9082, UP32 PJ 0190, UP32 MD 0513, UP32 PC 4606, UP32 KK 2073, UP32 GR 5758)
  • 12 कूटरचित आधार कार्ड की छायाप्रतियाँ
  • 2 मोबाइल (Android — LAVA, REALME)

पंजीकृत अभियोग

  • मु0अ0सं0 367/2025, 368/2025, 372/2025, 377/2025 — थाना काकोरी
  • मु0अ0सं0 682/2025 — थाना पारा
  • मु0अ0स0 180/2025 — थाना ठाकुरगंज
  • मु0अ0सं0 153/2025 — थाना बिजनौर
  • मु0अ0सं0 376/2025 — थाना काकोरी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश राठौर
  • उप निरीक्षक श्री छत्रजीत सिंह, श्री अंकित यादव, श्री उत्तम सिंह, श्री उस्मान खाँ
  • कांस्टेबल देवेन्द्र लवानियाँ, रोहित यादव, गौरव भदौरिया

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी ने बताया, “पुलिस टीम ने आरोपीयों को अलर्ट रहकर पकड़ा। चोरी की मोटरसाइकिलें और अन्य सामान बरामद किया गया। जांच अभी जारी है और अन्य मामलों की पहचान हेतु पूछताछ की जा रही है।”



Post a Comment

0 Comments