शाहजहाँपुर, 10 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव खेल मनीष चौहान एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को शाहजहाँपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया।
करीब 39 करोड़ 44 लाख 48 हजार रुपये की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों में मुख्य रूप से एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक, तरण ताल (स्विमिंग पूल), इंडोर कबड्डी हॉल, वॉलीबॉल कोर्ट, हॉकी एस्ट्रो टर्फ, सीसीटीवी व्यवस्था, बाउंड्री वॉल, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल, मुख्य भवन, दर्शक दीर्घा-पवेलियन, सिंचाई हेतु ट्यूबवेल, खिलाड़ियों के लिए आरओ प्वाइंट (100 लीटर क्षमता वाले 02 यूनिट), शौचालय (पुरुष/महिला), आंतरिक एप्रोच रोड तथा सेल्फी प्वाइंट जैसी परियोजनाएँ शामिल हैं।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं, ताकि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
0 Comments