स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के अंतर्गत बेटियों को जनपद प्रशासन में सांकेतिक अधिकारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर बेटियों ने जिलाधिकारी, सीडीओ और एडीएम वित्त के कार्यकाजों को जाना और जनता की समस्याओं को सुना।
मुख्य घटनाक्रम:
- सांकेतिक डीएम: श्री बृजपाल सिंह इंटर कॉलेज, महमूदपुर तिलहर की 12वीं की छात्रा अंजली देवी ने संभाला। उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ बैठकर जनसमस्याओं को सुना और एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- सांकेतिक सीडीओ: सुभद्रा देवी महेश चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, हमजापुर निगोही की छात्रा निधि ने सीडीओ डा. अपराजिता सिंह के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया से बचाव के लिए आयरन गोली लेने की प्रेरणा भी दी।
- सांकेतिक एडीएम वित्त: सर्व हितैषी इंटर कॉलेज, हमजापुर की छात्रा शिखा ने एडीएम वित्त अरविंद कुमार के साथ बैठकर वित्तीय मामलों और खेत खलिहान से जुड़े मामलों का संचालन सीखा और दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में डीपीओ गौरव मिश्रा, वन स्टाप केंद्र प्रबंधक नमिता यादव, मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments