स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
नगर निगम, शाहजहाँपुर में “स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) अभियान-2025” के तहत महानगर के विभिन्न वार्डों में विशेष सफाई अभियान जारी है। आज नगर आयुक्त, नगर निगम, शाहजहाँपुर ने खिरनीबाग वार्ड में परम्परागत कुओं के आसपास सफाई अभियान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुओं के अंदर और आसपास सफाई कर्मी कार्यरत पाए गए। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी वार्डों में निष्प्रयोज्य कुओं की सफाई कराई जाए, मलबा उठाया जाए और वाटर हारवेस्टिंग स्तर बेहतर बनाने के लिए सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट एरिया और खाली प्लाटों में सफाई, चूना और एंटीलार्वा छिड़काव तथा पौधरोपण कर इन्हें ब्यूटीफिकेशन के अंतर्गत विकसित किया जाए।
इसी क्रम में नगर आयुक्त ने ओपन जिम का भी निरीक्षण किया, जो फिट इंडिया फिट उत्तर प्रदेश अभियान के तहत जनता की सुविधा हेतु स्थापित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उपकरणों की स्थिति देखी गई और क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया गया। नागरिकों ने नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और बताया कि इससे स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ बच्चों के मनोरंजन में भी मदद मिलेगी।
नगर आयुक्त ने बताया कि महानगर के विभिन्न स्थानों पर ओपन जिम का निर्माण कराया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों को फिट रहने में सहायता मिलेगी और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा।
0 Comments