Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डिजिटल क्रॉप सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराज हुए डीएम, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहांपुर। 01 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे अंतर्गत ई-खसरा पड़ताल की प्रगति की समीक्षा बैठक वीसी कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।

बैठक में उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने बताया कि खरीफ 2025 सर्वे कार्य में जनपद की प्रगति बेहद कम है और प्रदेश स्तर पर शाहजहांपुर का स्थान 57वें पायदान पर है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वे कार्य में लापरवाही करने वाले सर्वेयर, कृषि/पंचायत सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिए कि प्रत्येक सर्वेयर कम से कम 1100 गाटों का सर्वे पूरा करे तथा 6 सितम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य किसी भी हालत में पूरा किया जाए।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और सभी खंड विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम रोजगार सेवक और पंचायत सहायक को अनिवार्य रूप से फील्ड में क्रॉप सर्वे के लिए भेजा जाए। जो कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे अथवा बाधा डालेंगे, उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि आने वाले दिनों में प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तो लापरवाह कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

👉 डीएम की इस सख्ती से साफ है कि शासन की प्राथमिकता वाले इस सर्वे कार्य को हर हाल में तय समयसीमा में पूरा कराया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments