स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहांपुर। 01 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में नगर निगम की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हथौड़ा स्टेडियम, टाउनहॉल हॉकी क्लब एस्ट्रोटर्फ, शहीद द्वार स्थित प्लेनेटोरियम, शहीद द्वार मल्टीलेवल पार्किंग, नगर निगम जोनल ऑफिस, नगर निगम कार्यालय, सीनियर केयर सेंटर, नगर निगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ककरा में कन्वेंशन सेंटर, अर्बन हॉट एवं प्लाजा, मोहल्ला चिनौर में कल्याण मंडप, अजीजगंज में पुल निर्माण, बरेली मोड़ चौराहा सौंदर्यकरण, केरूगंज से मघईटोला तक राष्ट्रीय मार्ग निर्माण (लगभग 8 करोड़ की लागत), हनुमत धाम फ्रंट एवं फैस्ड लाइट, कलेक्ट्रेट परिसर में फैस्ड लाइट, शहीद उद्यान में म्यूजिक सिस्टम, हथौड़ा रोड से स्टेडियम मार्ग एवं नाली निर्माण, इंडोर स्टेडियम, सीएम ग्रीन तेल टंकी रोड, सिंचाई गेस्ट हाउस में नए कमरे निर्माण, गर्रा नदी पर पुल को ऊँचा करने व नगरिया मोड़ तक सड़क उठाने का कार्य, दुर्गा मंदिर कॉरिडोर, गांधी भवन प्रेक्षागृह जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन अहमदपुर नियाजपुर (इंडियन ऑयल) का निर्माण, लौहारों वाले चौराहे से सड़क निर्माण तथा आवास विकास कॉलोनी में सड़क व पार्क सुधार समेत नगर निगम की अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि केरूगंज से मघईटोला तक राष्ट्रीय मार्ग निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाए।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 डीएम की सख्ती से साफ है कि जिले की विकास परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने की दिशा में अब कार्यवाही और तेज होगी।
0 Comments