Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जलालाबाद: परशुरामपुरी में दुर्गा पूजा पंडाल की धूम, मधुर भजनों पर झूमे श्रद्धालु


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

परशुरामपुरी, जलालाबाद - नगर के परशुरामपुरी स्थित पुरानी खोया मंडी, बरेली-फर्रुखाबाद रोड पर इस वर्ष भी तीसरे दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मातारानी के भक्त बड़ी संख्या में पंडाल पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं।

पंडाल में प्रतिदिन आवाहन म्यूज़िक ग्रुप्स द्वारा मातारानी को मनाने के लिए शानदार भजन प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। दूर-दराज से आए गायक/गायिका, जिनमें अमन मिश्री, आकाश शर्मा, आशीष पंडित, पारुल और विशाल जैसे कलाकार शामिल हैं, अपने मधुर भजनों से भक्तों को भावविभोर कर रहे हैं। भजनों की प्रस्तुति के दौरान भक्त उत्साह से झूमते और गाते हुए मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

दुर्गा पूजा पंडाल समिति के सदस्यों ने नगरवासियों और सभी भक्तों से अपील की है कि वे नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मातारानी के दर्शन करें और उनका आशीर्वाद लें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य राहुल गुप्ता (नल वाले), ध्रुव गुप्ता, किशन गोस्वामी, अमित श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।


Post a Comment

0 Comments