स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति शाहजहांपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान पन्ना घाट पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी आर० पी० राणा, मेरा युवा भारत के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेश राव, लोक भारती संयोजक नदी एवं जल संजय त्रिपाठी ने स्वच्छता व श्रमदान कर किया।
स्वच्छता श्रमदान अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जेवा, संविलियन विद्यालय बिल्सड़ी खुर्द, लोक भारती की टीम, वन विभाग की टीम, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवी, जिला पंचायती राज विभाग के सफाई नायक आदि ने मिलकर स्वच्छ घाट व हरित घाट के नारों के साथ साफ सफाई की। वन विभाग द्वारा सेवा पर्व एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत मुख्य अतिथि व विद्यालय के बच्चों द्वारा पौधारोपण किया गया।
आयोजक जिला परियोजना अधिकारी डा० विनय कुमार सक्सेना ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई जिसमें मंजीत, विविध, दीपांशु, निहाल, अनन्या शर्मा विजई रहे जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालीय छात्र छात्राओं अंतर्गत स्काउट गाइड की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही नमामि गंगे विषयक रंगोली बनाई। उक्त विधा में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि ने भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत स्कूली बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास की सराहना की व शैक्षणिक अवस्था से ही स्वच्छता के प्रति सजग रहने का सभी को संदेश दिया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण करवाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने जागरूकता पर जोर देते हुए सभी को नदी संरक्षण हेतु जागरूक किया व विकसित भारत अंतर्गत हो रही क्विज प्रतियोगिता हेतु जागरूक किया।
लोक भारती संयोजक नदी एवं जल
राजीव सिंह ने नदियों के साथ जुड़ने व जागरूकता अभियान पर विशेष बल देते हुए कहा कि नदियां हमारी जीवन दायिनी है जिनका संरक्षण हमारा दायित्व है।
इस पुनीत अवसर पर जिला गंगा समिति द्वारा भैंसी नदी पुनरुद्धार हेतु सेवारत पन्ना घाट के लोक भारती कार्यकर्ता संजय त्रिपाठी, राजीव सिंह, अंबिका प्रसाद, आलोक मिश्रा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, अधीर त्रिवेदी, अरविंद मिश्रा, प्रमोद सिंह, उदयराज सिंह, प्रेम शंकर बाजपेई, मुदित मिश्रा, स्वामी रुद्र देवानंद को नदी रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक जिला परियोजना अधिकारी एवं लोक भारती कार्यकर्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सम्मानित किया। विशेष सहयोग आलोक मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, संजीव कुमार, अध्यापिका पल्लवी आदि का रहा।
0 Comments