✍️ ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता के साथ सुधीर सिंह कुम्भाणी की रिपोर्ट
(सीतापुर) — जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र सकरन के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखवापुर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में विजय हासिल की और सकरन क्षेत्र के शिक्षकों व प्रशिक्षकों का मान बढ़ाया।
👉 इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह समेत भारी संख्या में शिक्षकों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दीं।
📌 आपको बता दें कि जनपद के प्रत्येक विकास खंड में हाल ही में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। ब्लॉक स्तर पर विजेता बनी शेखवापुर की टीम ने ज़िला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
गुरुवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में शेखवापुर की बालिकाओं का सामना विकास खंड बिसवां की टीम से हुआ। रोमांचक मुकाबले में शेखवापुर ने 21-26 से बिसवां को मात दी।
✨ अरीशा, रोशनी, कामिनी, आंशिक, हुशनाज, सबीना, परवीन सहित टीम की बालिकाओं ने अपनी फुर्ती, समन्वय और टीम भावना का परिचय देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
🏆 जीत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने विद्यालय और प्रशिक्षक संतोष कुमार यादव को बधाई दी। वहीं शिक्षकों रविन्द्र मिश्र, चिन्मय मिश्र, धीरेंद्र पटेल, कृष्ण कांत, विनोद कुमार, अस्मिता यादव, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, बलराम, अभिषेक तिवारी, रुचि वर्मा सहित दर्जनों शिक्षकों ने भी खुशी जताई।
0 Comments