Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता के तहत छात्राओं को सिखाए गए सुरक्षा के गुर”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज 18 सितम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर की अध्यक्षता में नगर स्थित पंडित दीनदयाल डिग्री कॉलेज, तिलहर में बालिका सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी तिलहर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देना, आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

मुख्य बिंदु

  • आपात स्थिति में 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग) जैसे नंबरों पर तुरंत सूचना दें।
  • छात्राओं को आत्मरक्षा से जुड़े व्यावहारिक सुझाव एवं पुलिस द्वारा उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
  • महिलाओं/बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ या अन्य अपराध की शिकायत पर पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

साइबर जागरूकता

क्षेत्राधिकारी ने डिजिटल सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा—

  • संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और ओटीपी/पासवर्ड किसी से साझा न करें।
  • सोशल मीडिया पर अजनबियों से मित्रता से बचें।
  • साइबर बुलिंग, फेक आईडी या ऑनलाइन फ्रॉड की स्थिति में तुरन्त www.cybercrime.gov.in पोर्टल या 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

उन्होंने कहा कि सतर्कता और जागरूकता से साइबर अपराधों से पूरी तरह बचाव संभव है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका समाधान पुलिस अधिकारियों ने किया।

संदेश
👉 “महिला सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। हर युवक-युवती को जागरूक होकर स्वयं सुरक्षित रहने के साथ दूसरों को भी सहयोग देना चाहिए।”

कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।

Post a Comment

0 Comments