Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ओसीएफ शाहजहाँपुर में 58वाँ पारंपरिक श्रीरामलीला उत्सव 19 सितम्बर से


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर स्थित आयुधवस्त्रनिर्माणी (OCF) परिसर में आयोजित होने वाला 58वाँ पारंपरिक श्रीरामलीला उत्सव 19 सितम्बर 2025 को श्री गणेश पूजन के साथ शुभारम्भ होगा। उद्घाटन समारोह शाम 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख कार्यक्रम

  • 20 सितम्बर 2025 से श्रीरामलीला मंचन प्रतिदिन शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक।
  • 03 अक्टूबर 2025 : रावण वध एवं पुतला दहन।
  • 04 अक्टूबर 2025 : दोपहर 3:30 बजे शोभायात्रा, रात 8:00 बजे भरत मिलाप एवं श्रीराम राज्याभिषेक।
  • 11 अक्टूबर 2025 : रात्रि 6:00 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा।

दर्शकों की सुविधा व सुरक्षा

  • मंचन का सीधा प्रसारण और बड़े LED स्क्रीन की व्यवस्था।
  • मैदान में 40–50 फीट चौड़े रास्ते, पेयजल टैंकर, निःशुल्क प्याऊ और पर्याप्त शौचालय।
  • पुलिस, होमगार्ड, CMP कैम्प, ड्रोन कैमरे, वॉच टॉवर तथा CCTV कैमरों के साथ सख्त सुरक्षा प्रबंध।
  • बच्चों के लिए झूले व खेल-तमाशे, सभी झूलों को सुरक्षा मानकों का पालन आवश्यक।
  • मेडिकल व फायर ब्रिगेड कैम्प में एम्बुलेंस और फायर टेंडर की उपलब्धता।

पार्किंग और प्रवेश

  • श्रीरामलीला मैदान के भीतर किसी भी वाहन का प्रवेश व चारों ओर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
  • समिति द्वारा तीन निर्धारित स्थलों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

समिति का उद्देश्य है कि यह ऐतिहासिक उत्सव पूर्ण सुरक्षा, सौहार्द और पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हो तथा दूर-दराज़ से आने वाले दर्शकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

0 Comments