स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा शाहजहाँपुर के सौजन्य से मंगलवार, दिनांक 30.09.2025 को जनपद न्यायालय शाहजहाँपुर परिसर में दो वाटर कूलर मशीनों का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश महोदय ने कहा कि इन वाटर कूलरों के लगने से न्यायालय परिसर में आने वाले वादकारी एवं अधिवक्ताओं को स्वच्छ पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में अपर जिला जज श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, श्री शिव कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री ओमप्रकाश मिश्र, श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, श्रीमती कृष्ण लीला यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा शाहजहाँपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) श्री आर.आर. तिवारी, मुख्य प्रबंधक श्री प्रदीप सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा, डिप्टी चीफ श्री अजमल हसन, असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा व सुश्री शालिनी सहित न्यायालय स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नजरत स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
0 Comments