स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️
शाहजहाँपुर, 30 सितंबर 2025:
निगोही में बिजली विभाग की लापरवाही का शिकार एक 25 वर्षीय संविदा कर्मी राजू पुत्र जंगीलाल हुआ। मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे राजू 11,000 वोल्ट की लाइन से टच होकर लगभग 30 फीट की ऊँचाई से नीचे गिर गया।
हादसे की वजह:
- संविदा कर्मी को बिना सुरक्षा उपकरण (ग्लव्स, हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, जैकेट) के ड्यूटी पर भेजा गया।
- उसके साथ कोई अनुभवी कर्मचारी मौजूद नहीं था।
- शटडाउन के बावजूद क्रॉसिंग लाइन चालू थी, जबकि नियम के अनुसार दोनों ओर से शटडाउन अनिवार्य है।
चिकित्सा स्थिति:
गंभीर रूप से घायल राजू को निगोही सीएचसी ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। उसे खोपड़ी में चोट, नाक-कान से रक्तस्राव और पसलियों में चोट की आशंका है।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:
ग्रामीण और परिजन बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि बिना सुरक्षा साधनों कर्मचारियों को काम पर भेजना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने जिम्मेदार अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
#UPPolice #dmshajhanpur #spshapro #MYogiAdityanath #ChiefMinisterOfficeUttarPradesh #bijlevivhagspn #sdonigohi #nigohi
0 Comments