आज रिज़र्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में “प्रोजेक्ट उम्मीद (समग्र मानसिक स्वास्थ्य)” के अंतर्गत जनपद स्तरीय मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के सभी थानों व शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी तथा आरटीसी में प्रशिक्षण ले रहीं महिला आरक्षियों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “लगातार दबाव और चुनौतियों के बीच मानसिक संतुलन बनाए रखना पुलिसकर्मियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम न केवल मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं बल्कि कार्यकुशलता भी बढ़ाते हैं।”
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण।
यह कार्यशाला पुलिस बल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करती है और तनाव प्रबंधन व स्वस्थ कार्य वातावरण की दिशा में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।
लखनऊ
0 Comments