ब्यूरो रिपोर्ट: अतुल पटेल, उन्नाव
बांगरमऊ (उन्नाव), 2 सितम्बर 2025 – तहसील बांगरमऊ में 19 जुलाई को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज की गई एक शिकायत अब तक अनसुनी पड़ी है। एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही संबंधित अधिकारी ने फरियादी से संपर्क साधने की जहमत उठाई।
शिकायतकर्ता ने एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में अपनी समस्या रखी थी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका। यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है और संपूर्ण समाधान दिवस जैसे जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की उपयोगिता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे दिवस अक्सर सिर्फ कागज़ी खानापूरी बनकर रह जाते हैं। शिकायतें तो दर्ज कर ली जाती हैं, लेकिन कार्रवाई की फाइलें महीनों तक धूल फांकती रहती हैं।
प्रशासन की चुप्पी
मामले पर अब तक किसी अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आमजन का प्रशासन पर से भरोसा उठ सकता है।
जनहित में अपील है कि संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि संपूर्ण समाधान दिवस वास्तव में समाधान का मंच बने, न कि केवल औपचारिक आयोजन।
0 Comments