Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान : बच्चियों और महिलाओं को आयरन की गोली व नींबू पानी का सेवन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 24 सितंबर 2025।
“सक्षम नारी अभियान” और “मिशन शक्ति” के पाँचवें चरण के अंतर्गत जिला प्रशासन शाहजहाँपुर ने बुधवार को “एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर अभियान” चलाया। महिला पोषण एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित इस विशेष अभियान में पूरे जनपद के सरकारी कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी सरकारी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, वीएचएसएनडी सत्रों व पंचायत भवनों पर लगभग 5 लाख बच्चियों एवं महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली नींबू पानी के साथ सेवन कराई गई।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने ग्राम शाहबाजनगर में स्वयं बच्चियों एवं महिलाओं को आयरन की गोली और नींबू पानी का सेवन कराया। साथ ही एक माह की आयरन की गोलियां निःशुल्क वितरित की गईं।


जिलाधिकारी ने कहा कि “बच्चियां एवं महिलाएं आयरन की गोली और नींबू पानी का नियमित सेवन करें। इससे खून की कमी (एनीमिया) दूर होती है, ऊर्जा व रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव में मदद मिलती है।” प्रतिभागियों को पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करने के बाद प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

अभियान के दौरान महिलाओं को बताया गया कि—

  • आयरन की गोली हमेशा भोजन के बाद लें।
  • हरी सब्ज़ियां, मोटे अनाज, नींबू, आंवला, मौसमी जैसे विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ अवश्य खाएं, जिससे शरीर में आयरन का अवशोषण बढ़े।
  • आयरन की गोली को खाली पेट, चाय-कॉफी या कैल्शियम की गोली के साथ न लें।

जिला प्रशासन ने सभी महिलाओं और बच्चियों से अपील की कि वे एनीमिया को जड़ से मिटाने के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोली का नियमित सेवन करें और संतुलित आहार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

Post a Comment

0 Comments