Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना तिलहर पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 सितम्बर 2025 –
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान “रोकथाम जुर्म-जरायम” के तहत थाना तिलहर पुलिस टीम ने दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

गिरफ्तार किए गए आरोपी व मुकदमे

  1. मुश्लिम उर्फ असिम कसाई (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी अम्बेडकर पार्क, मोहल्ला बरिया गंज, थाना तिलहर –

    • मुकदमा संख्या: 469/16
    • अपराध संख्या: 641/15
    • धाराएं: 324, 323, 504, 506 भादवि
    • गिरफ्तारी स्थल: मोहल्ला बरिया गंज, समय 10:55 बजे।
  2. धर्मपाल उर्फ जेवराम (उम्र लगभग 45 वर्ष), निवासी ग्राम राईखेड़ा, थाना तिलहर –

    • मुकदमा संख्या: 504/25
    • धाराएं: 323 भादवि
    • गिरफ्तारी स्थल: ग्राम राईखेड़ा, समय 08:58 बजे।

दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उपनिरीक्षक: विकेश कुमार, राहुल कुमार
  • हेड कांस्टेबल: नृपेंद्र कुमार
  • कांस्टेबल: सन्नी तोमर, अमित कुमार

थाना तिलहर पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के प्रयासों को बल मिला है।

Post a Comment

0 Comments