स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 सितम्बर 2025
अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खां की साझी शहादत सांझी विरासत के लिए मशहूर गंगा जमुनी तहज़ीब के शहर शाहजहांपुर में एक तथाकथित पत्रकार ने 12 सितंबर की शाम मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान एवं पैगम्बर मोहम्मद साहब के विरुद्ध बहुत ही अश्लील और अपमानजनक पोस्ट सोशल मीडिया के अपने पेज पर की यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुई हिंदू मुसलमान सभी ने इसकी कड़ी निंदा की चूंकि पवित्र कुरान और पैगम्बर मोहम्मद साहब के विरुद्ध बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी व गाली गलौच पोस्ट में थी इसलिए मुस्लिम समुदाय की भावनाएं काफी आहत हुई व गहरा आघात लगा तमाम लोगों ने सड़कों पर उत्तर के संवैधानिक तरीके से कोतवाली सदर बाजार पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए टिप्पणी पोस्ट करने वाले कथित पत्रकार के विरोध कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया प्रशासन की तत्परता व सक्रियता से शहर में सांप्रदायिक विवाद होने से बच गया प्रदर्शनकारी भी शांत होके अपने घरों पर लौट गए किंतु 14 सितंबर को किसी दबाव वश कोतवाली सदर बाजार में 150 से 200 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई अब पुलिस वीडियो लेकर मुस्लिम बहुल मोहल्लों में जाके गिरफ्तारी का दबाव बना रही है और शहर के कुछ मोहल्लों में पुलिस फोन करके भी चौकी और थाने बुलाने को बोल रही है जिससे लोगों में भय व्याप्त है समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उपरोक्त प्राथमिकी तत्काल निरस्त कर भयभीत लोगों और शहर में अमन शांति का माहौल बहाल किया जाए।
0 Comments