स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 23 सितंबर 2025 - आज, शाहजहांपुर पुलिस लाइन में "ड्राइविंग माई ड्रीम्स" (Driving My Dreams) कार्यक्रम के तहत महिला रिक्रूट सिपाहियों के लिए दोपहिया वाहन चलाने की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस पहल का उद्देश्य महिला पुलिसकर्मियों को आत्मनिर्भर और कुशल बनाना है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में महिला सिपाहियों को केवल गाड़ी चलाना ही नहीं सिखाया गया, बल्कि उन्हें यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और आपात स्थिति में वाहन प्रबंधन की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम का लक्ष्य महिला पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और आपात स्थितियों में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना है। यह प्रशिक्षण उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और पुलिस की एक सकारात्मक छवि बनाने में मदद करेगा। इस मौके पर कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments