स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी एवं जिला आपदा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में गंगा, रामगंगा, गर्रा और खन्नौत नदियों के जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है।
कछला घाट (गंगा नदी) – वर्तमान जलस्तर 162.000 मीटर दर्ज किया गया है, जो स्थिर स्थिति में है।
भैसार दाई घाट तटबंध (गंगा नदी) – जलस्तर 143.470 मीटर, जो 0.020 मीटर बढ़त दर्शा रहा है।
चौबारी घाट (रामगंगा नदी) – जलस्तर 160.650 मीटर, 0.100 मीटर की वृद्धि के साथ।
डबरी घाट (रामगंगा नदी) – जलस्तर 136.840 मीटर, 0.580 मीटर घटत दर्ज।
खन्नौत नदी, लोधीपुर पुल – जलस्तर 145.450 मीटर, 0.750 मीटर घटत।
अजीजगंज पुल (खन्नौत नदी) – जलस्तर 148.150 मीटर, 0.600 मीटर घटत।
बैराजों से छोड़ा गया पानी
नरौरा बैराज से 1,81,902 क्यूसेक पानी गंगा में प्रवाहित किया गया है। इसका असर शाहजहाँपुर के कलान क्षेत्र में लगभग 36 घंटे बाद दिखेगा।
कछला घाट से छोड़े गए पानी का प्रभाव 18 घंटे बाद पड़ेगा।
रामगंगा नदी चौबारी घाट से बढ़ा जलस्तर जलालाबाद और कलान क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर 28 घंटे बाद आएगा।
दियूनी बैराज (जनपद पीलीभीत) से छोड़े गए 34,636 क्यूसेक पानी का असर लगभग 75 घंटे बाद शाहजहाँपुर के तिलहर, ददरौल एवं शहरी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।
प्रशासन का अलर्ट
प्रभारी अधिकारी, बाढ़ नियंत्रण कक्ष शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर ने बताया कि सभी सम्बन्धित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है।
0 Comments