Breaking News

शाहजहाँपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ा, गर्रा और खन्नौत खतरे की ओर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। जिले में लगातार बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के चलते कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, गर्रा और खन्नौत नदी का जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति में है, जबकि गंगा और रामगंगा कुछ स्थानों पर स्थिर बनी हुई हैं।

ताज़ा स्थिति (सुबह 11 बजे तक)

गंगा (कछला घाट) – जलस्तर 162.610 मीटर, स्थिर।

गंगा (भैंसार ढाई घाट) – जलस्तर 143.470 मीटर, स्थिर।

रामगंगा (चौबारी घाट) – जलस्तर 160.680 मीटर, स्थिर।

रामगंगा (डबरी घाट) – जलस्तर 136.930 मीटर, बढ़ा।

गर्रा (अजीजगंज बांध) – जलस्तर 148.300 मीटर, बढ़ा।

खन्नौत (लोधीपुर पुल) – जलस्तर 145.600 मीटर, बढ़ा।

दियूनी बैराज से पानी का डिस्चार्ज

दियूनी बैराज से इस समय 32,472 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, हालांकि इसकी प्रवृत्ति घट रही है। गौरतलब है कि 8 जुलाई 2024 को यहाँ से अधिकतम 56,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था।

प्रशासन अलर्ट पर

जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखते हुए नदियों के किनारे बसे गांवों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

Post a Comment

0 Comments