ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
राजधानी लखनऊ में तेज़ रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर एक युवक की जान ले ली। मामला सरोजनीनगर क्षेत्र के गिन्दनखेड़ा नहर के पास का है, जहाँ एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में लगभग 34 से 35 वर्षीय युवक अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का आई डी कार्ड
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित अपनी गाड़ी से सरोजनीनगर स्थित टी.एस. मिश्रा कॉलेज से गिन्दनखेड़ा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह अमौसी गैस प्लांट के पास पहुँचा, अचानक उसकी गाड़ी (नंबर UP 17 T 9753) को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोंडा निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक अंकित लखनऊ में ही टी.एस. मिश्रा कॉलेज में नौकरी करता था। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर तेज़ रफ्तार गाड़ियों के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, लेकिन यातायात पुलिस की सख्ती न होने से हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा।
0 Comments