अंकुल गुप्ता रिपोर्ट
सकरन (सीतापुर)। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सांडा कस्बे में संचालित तीन अवैध अस्पतालों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया और कई क्लीनिक संचालकों ने अपने अस्पताल बंद कर दिए।
जानकारी के अनुसार, सीतापुर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. राजशेखर ने सांडा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पंजीकरण संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर एसएम हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल और एक अन्य प्राइवेट अस्पताल को सीज कर दिया गया।
संचालकों को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने का नोटिस थमाया गया है। विभाग की इस कार्यवाही से कस्बे के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी खलबली मच गई और कई ने अपने अस्पताल/क्लीनिक बंद कर लिए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनंद मित्रा ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन संचालित अस्पतालों को सीज किया गया है। विभाग आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखेगा।
0 Comments