ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
काकोरी। कोतवाली क्षेत्र के घूरघूरी तालाब चौकी अंतर्गत राजधानी ढाबा के पास स्थित श्री हरि हीरो एजेंसी में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने एजेंसी के ऊपर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बड़ी मात्रा में सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह घटना का पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। व्यापारियों का कहना है कि रातभर पुलिस मस्त रही और चोर अपने काम में व्यस्त। घटना के बाद व्यापारियों में गहरा आक्रोश है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
0 Comments