Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बारावफ़ात जुलूस को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई बैठक


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर,आगामी बारावफ़ात जुलूस के दृष्टिगत 03 सितम्बर 2025 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

🔹 बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं धर्मगुरु

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर, नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी (SHO) तथा मुस्लिम समाज के प्रमुख धर्मगुरु शामिल हुए।

🔹 पुलिस अधीक्षक के निर्देश

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जुलूस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए विशेष तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।

सम्बन्धित अधिकारियों व पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

🔹 धर्मगुरुओं से संवाद

पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं से संवाद कर आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। साथ ही नागरिकों से अपील की कि—

"जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और जनपद की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रखें।"

🔹 बैठक का निष्कर्ष

धर्मगुरुओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच आपसी समन्वय और निरंतर संवाद के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि बारावफ़ात का जुलूस पूर्ण शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया

Post a Comment

0 Comments