स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 29 सितंबर 2025: भारत सरकार के माननीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद (वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी) ने शाहजहाँपुर और आसपास के क्षेत्रों में चार दिन के व्यापक भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके भ्रमण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का निरीक्षण, जनसंपर्क और स्थानीय हितों की जानकारी लेना है।
भ्रमण की प्रमुख झलकियाँ – 29 सितंबर 2025 (सोमवार)
- श्री जितिन प्रसाद तिलहर, शाहजहाँपुर पहुंचे और सर्राफा डॉ. श्री संजय बाजार में गोपाल जी नेलसे का भव्य उद्घाटन किया।
- ग्राम इटौरा, पोस्ट ददरौल में स्थानीय परिवार के तेरहवीं कार्यक्रम में शोक संवेदना व्यक्त की।
- शाहजहाँपुर के कच्चे कटरा क्षेत्र और सारस्वत हॉस्पिटल में स्थानीय नागरिकों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
- मोहनगज में कुवरपाल पर्शर्मा के आवास पर भी उन्होंने शोक संवेदना दी।
रात्रि विश्राम: प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर।
30 सितंबर 2025 (मंगलवार)
- श्री जितिन प्रसाद ने ग्राम भुडिया कालोनी, ग्राम सिली कालोनी और ग्राम गौटिया अहमदनगर में जन संवाद किया।
- केंद्र सरकार द्वारा किए गए जी.एस.टी. सुधारों पर बहेड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
- उन्होंने ग्राम पनवडिया और ग्राम अम्बरपुर में स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और शोक संवेदना व्यक्त की।
रात्रि विश्राम: प्रसाद भवन, शाहजहाँपुर।
आगामी कार्यक्रम
- 01 अक्टूबर को राज्य मंत्री नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
- 02 अक्टूबर को पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र में मोदी पार्क का उद्घाटन, जी.एस.टी. सुधार पर जनसंवाद और दुर्गा पूजा में शामिल होंगे।
मुख्य उद्देश्य
श्री जितिन प्रसाद का यह भ्रमण जनसंपर्क, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और स्थानीय हितों की जानकारी लेने के उद्देश्य से किया गया। उनके कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
0 Comments