अमित गुप्ता, ब्यूरो चीफ | सुधीर सिंह कुम्भाणी
बिसवां (सीतापुर)। भारत की अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक, केनरा बैंक ने बिसवां क्षेत्र की जनता को नई सौगात देते हुए अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया।
सोमवार को नगर के जहांगीराबाद मार्ग स्थित मंशाराम चुंगी चौराहे पर आयोजित भव्य समारोह में शाखा का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन से हुआ, जिसके बाद बैंक की उपमहाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख सुनीता कुमारी, एमएलसी जासमीर अंसारी, शाखा प्रबंधक शशांक भारती और समाजसेवी रंजना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सुनीता कुमारी ने कहा कि नई शाखा स्थानीय व्यापार और व्यक्तिगत ग्राहकों को बेहतर वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह शाखा क्षेत्र के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।
नई शाखा खुलने से बिसवां क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ अब और अधिक सुगमता से मिलेगा। इससे न केवल उनके आर्थिक प्रबंधन में सहूलियत होगी, बल्कि स्थानीय विकास को भी गति मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी व विधायक जासमीर अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह गौर, समाजसेवी शरद चौधरी, अशोक बाजपेई, वरिष्ठ प्रबंधक कृष्णकांत, राजशेखर सिंह, शब्बीर नेता, नरेश गौड़, विवेक पांडे, विशाल श्रीवास्तव, आशीष सिंह, नूर नेता, रिजवान अहमद, रईस प्रधान, सईद अहमद, अधिवक्ता राजेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, आरपी सिंह, संकटा प्रसाद शुक्ला, गोलू सिंह, डॉ. शाहिद इक़बाल, मौलाना जावेद, अनुज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments