शाहजहाँपुर, 29 सितम्बर 2025 – मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान के अन्तर्गत आज थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत डोरेमॉन्स इंटरनेशनल स्कूल में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया और क्षेत्राधिकारी नगर महोदय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महासप्तमी के अवसर पर विद्यालय की छात्राओं/बालिकाओं ने माँ दुर्गा की आराधना में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, गीत और नाट्य मंचन के माध्यम से बेटियों ने शक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय पुलिस बल, विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस टीम एवं विद्यालय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही।
“शाहजहाँपुर पुलिस सदैव आपके साथ है – आपकी सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आप निर्भीक बनें, आत्मनिर्भर बनें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।”
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया।
0 Comments