स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 17 सितम्बर 2025।
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर में शासन की मंशा के अनुरूप “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का शुभारम्भ आज प्रातः 10:00 बजे किया गया। मुख्य अतिथि श्री दुर्विजय सिंह शाक्य, मा० क्षेत्रीय अध्यक्ष-भाजपा (बृज क्षेत्र) रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार सादर (मा० सांसद), श्री हरि प्रकाश वर्मा (मा० विधायक जलालाबाद), श्री अरविन्द कुमार सिंह (मा० विधायक ददरौल), श्रीमती शिल्पी गुप्ता (मा० नगर अध्यक्ष-भाजपा) एवं श्रीमती ममता यादव (मा० जिला पंचायत अध्यक्ष) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन डा० राजेश कुमार, प्रधानाचार्य ने किया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
प्रमुख गतिविधियाँ
- स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर: रक्तदान पंजीकरण 40, जिसमें 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
- जाँच एवं परामर्श सेवाएँ: ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, दांत, कैंसर (मुख/स्तन/ग्रीवा), गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जाँच, टीकाकरण, एनीमिया स्तर परीक्षण, टीबी जाँच, सिकल सेल जाँच, टेलीमानस सुविधाएँ।
- स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता: मोटापा नियंत्रण हेतु चीनी व तेल में 10% कमी, स्थानीय/क्षेत्रीय भोजन को
0 Comments