Breaking News

शाहजहाँपुर में आबकारी निरीक्षण, दुकानों का स्टॉक और बिक्री प्रक्रिया का भौतिक सत्यापन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहाँपुर, 30 सितम्बर 2025:
जिलाधिकारी शाहजहाँपुर के आदेश और उप आबकारी आयुक्त के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी शाहजहाँपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 28/09/2025 को सदर और तिलहर क्षेत्र की देशी और कम्पोजिट शराब दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि बिक्री निर्धारित मूल्य और POS मशीन के माध्यम से पूरी तरह से की जाए। इसके साथ ही दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों का संचालन, रेट लिस्ट और टोल फ्री नंबर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

निरीक्षण टीम में सौरभ कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, सदर और राजेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक, पुवाया सहित अधीनस्थ स्टाफ शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments