स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 27 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन की अध्यक्षता में आज सर्किल के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम प्रभारीगण के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य मिशन शक्ति फेज-05 जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करना और महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रयासों को और मज़बूती प्रदान करना रहा।
क्षेत्राधिकारी श्री प्रयांक जैन ने बैठक के दौरान मिशन शक्ति के तहत चल रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—
इस अवसर पर सर्किल क्षेत्र के सभी मिशन शक्ति टीम प्रभारी, महिला बीट अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर पुलिस महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है तथा मिशन शक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगी।
0 Comments