सुधीर सिंह कुम्भाणी की रिपोर्ट
सकरन (सीतापुर)।
विकास क्षेत्र सकरन के ग्राम सांडा में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया।
पथ संचलन का आरंभ दोपहर 3 बजे सांडा–बिसवां मार्ग स्थित बीआरसी के निकट से हुआ। स्वयंसेवकों ने पारंपरिक गणवेश धारण कर और हाथों में दंड लेकर घोष की धुन पर कदमताल करते हुए मार्च किया। संचलन मुख्य बाजार सहित सांडा के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः बीआरसी के निकट आकर संपन्न हुआ। मार्ग में जगह-जगह स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम और संघ प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद आयोजित बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने हिंदुत्व, राष्ट्रभक्ति और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने बताया कि संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को हुई थी और इस वर्ष संघ के 100 वर्ष पूरे होने के कारण यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 त्यागी बाबा जी महाराज, राम जन्मभूमि तीर्थ व्यवस्था सदस्य भोलेन्द्र जी, खंड संघचालक हृदयेश गुप्त, जिला प्रचारक सुरेंद्र जी, जिला व्यवस्था प्रमुख मुन्ना लाल, जिला सह शारीरिक प्रमुख पुनीत जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ज्ञानेंद्र मिश्रा, मोलहे राम, संतोष कुमार, आलोक, मोनू, अखिलेश मिश्रा, अमर श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पथ संचलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकी प्रभारी सांडा बृजेन्द्र बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, जिसमें हेड कांस्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल राहुल शिशोदिया, उमेश यादव और विकास कुमार शामिल रहे।
0 Comments