Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छोट भैया नेता के चेले की दबंगई पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, राइफल लहराने वाला सूर्या गुप्ता जेल भेजा गया

ब्यूरो रिपोर्ट: अतुल पटेल, उन्नाव

उन्नाव। जनपद उन्नाव में राजनीतिक रसूख का हवाला देकर दबंगई दिखाने का मामला सामने आया है। छोट भैया नेता के करीबी चेले सूर्या गुप्ता ने अपने साथियों के साथ खुलेआम राइफल लहराते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

आरोप है कि मौके पर छोट भैया नेता स्वयं मौजूद थे और उनके इशारे पर ही समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूर्या गुप्ता खुलेआम कह रहा था — “हम छोट भैया नेता के आदमी हैं, हमें कोई कुछ नहीं कह सकता।”

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लेकिन प्रशासन ने तुरंत सख्ती दिखाई। एसडीएम बांगरमऊ और कोतवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सूर्या गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सूर्या गुप्ता के हाथ में जो राइफल थी, वह कहां से आई और क्या यह पूरा शक्ति प्रदर्शन छोट भैया नेता के इशारे पर हुआ था।

प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ कहा है कि —

“कानून के आगे कोई बड़ा या छोटा नहीं होता। चाहे वह नेता हो या उसका चेला, गलत करने पर कार्रवाई तय है।”

इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज है और लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस बार सही समय पर सख्ती दिखाकर बड़ा कदम उठाया है।


Post a Comment

0 Comments