Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बना आत्मनिर्भरता का माध्यम, 18 लाख से अधिक युवाओं को मिला प्रशिक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 09 अक्टूबर 2025 — 

उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रदेश के लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प तेजी से साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) ने अब तक 18 लाख से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्रदान किया है, जिनमें से 7 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार भी मिल चुका है।

मिशन का उद्देश्य 14 से 35 वर्ष आयु वर्ग के उन युवाओं को रोजगार योग्य बनाना है, जो औपचारिक शिक्षा से वंचित या स्कूल छोड़ चुके हैं। इसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, स्टेट स्किल डेवलपमेंट फंड और विश्व बैंक पोषित संकल्प परियोजना जैसी कई योजनाएं लागू की गई हैं।

‘प्रोजेक्ट प्रवीण’ के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को मुफ्त प्रशिक्षण
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप “प्रोजेक्ट प्रवीण” के माध्यम से प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को नियमित शिक्षा के साथ ही निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 315 विद्यालयों के 26 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 3450 छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिला है।

महिलाओं और दिव्यांगजनों को भी मिला अवसर
प्रदेश में 6600 अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं को मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर में प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही 2200 दिव्यांगजनों को भी व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा गया है।

बंदी, किशोर और महिला संरक्षण गृह की संवासिनियां भी आत्मनिर्भर
“संकल्प योजना” के तहत समाज के उपेक्षित वर्गों जैसे महिला संरक्षण गृह की संवासिनियों, किशोर सुधार गृहों के किशोरों और कारागार बंदियों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अब तक 2,862 बंदियों और संवासिनियों को आजीविका अर्जित करने योग्य बनाया गया है।

डिजिटल युग में कदम — ऑनलाइन लर्निंग सिस्टम पोर्टल लॉन्च
राज्य सरकार ने युवाओं को किसी भी समय, किसी भी स्थान से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) पोर्टल विकसित कराया है। इससे युवा घर बैठे ही एनसीवीईटी अनुमोदित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

‘ हुनर हाथ ’ और ‘ IBM पार्टनरशिप ’ से बढ़ेगा तकनीकी कौशल
प्रदेश में घरेलू कामगार तैयार करने के उद्देश्य से “हुनर हाथ” परियोजना शुरू की गई है। साथ ही IBM और Infosys के सहयोग से फ्यूचरिस्टिक तकनीकी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।

उद्योगों के साथ तालमेल बढ़ाने के लिए प्रत्येक जनपद में मिशन की भागीदारी को मजबूत किया जा रहा है। अब तक 80 से अधिक कंपनियों ने प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने हेतु प्रस्ताव भेजे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि —

“उत्तर प्रदेश के युवाओं में अपार प्रतिभा है। कौशल विकास मिशन के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश की प्राथमिकता है।”

👉 कौशल विकास मिशन — युवाओं के सपनों को दे रहा है उड़ान, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर एक सशक्त कदम।



Post a Comment

0 Comments