स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 11 अक्टूबर 2025।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ के क्रम में एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के 25 पशु मैत्रियों को सम्मानित किए जाने हेतु आज विकास भवन सभागार, शाहजहाँपुर में एक जागरूकता एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद, लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परिषद द्वारा चयनित 25 पशु मैत्रियों में से 20 को मुख्य अतिथि श्री कठेरिया द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि शेष 5 उत्कृष्ट पशु मैत्रियों को उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलक्ट्रेट सभागार में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर ने बताया कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत पशुपालन विभाग की एक परियोजना का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी उद्योग आदि क्षेत्रों को सशक्त बनाना और लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि जनपद में मैत्री पशुपालक कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण के माध्यम से पशुधन नस्ल सुधार का कार्य कर रहे हैं, जिससे पशुपालकों को अपने घर पर ही सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। भारत पशुधन ऐप पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु मैत्रियों का चयन प्रदेश स्तर पर किया गया, जिन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
माननीय सांसद श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि—
“प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का उद्देश्य पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। इस योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण भारत का जीवन स्तर बेहतर होगा।”
उन्होंने सभी मैत्रियों को पशुपालन क्षेत्र में और अधिक समर्पण एवं नवाचार के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया, साथ ही गौवंश संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पशु मैत्रियों ने अपनी समस्याएँ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराईं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण भी देखा।
कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. भानु प्रकाश (पशु चिकित्सा अधिकारी ददरौल) सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments