Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तिलहर तहसील में रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन बरेली टीम की बड़ी कार्रवाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर जिले की तिलहर तहसील में शुक्रवार को एंटी करप्शन बरेली टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व निरीक्षक को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक की पहचान अरविंद शर्मा पुत्र स्व. हरिशंकर शर्मा, निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांठ के रूप में हुई है। वह तिलहर तहसील में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात था।

शिकायतकर्ता इंद्रजीत ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि आरोपी निरीक्षक ने उसकी ताई फुल्ला देवी के नाम दर्ज पट्टे की जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने के बदले ₹5,000 की मांग की थी।

शिकायत मिलने पर टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार दोपहर तिलहर तहसील स्थित कानूनगो कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।

यह कार्रवाई निरीक्षक जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार आरोपी को थाना रामचंद्र मिशन, शाहजहांपुर में सुपुर्द किया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एंटी करप्शन टीम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से अमल किया जा रहा है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो तुरंत एंटी करप्शन विभाग को सूचित करें।


Post a Comment

0 Comments