स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिला धान खरीद अधिकारी रजनीश कुमार मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने शनिवार (04 अक्टूबर 2025) को रौजा मंडी एवं तिलहर मंडी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सभी क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित मिले और धान खरीद संबंधी तैयारियाँ पूर्ण पाई गईं। एडीएम ने मण्डी सचिव एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों द्वारा लाए गए धान को यदि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया जाए तो बिना देरी के खरीद सुनिश्चित की जाए। वहीं, मानक से बाहर पाए जाने पर धान की नीलामी प्रक्रिया दिन में दो बार बोली लगवाकर कराई जाए, ताकि किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान रौजा मंडी में 3 तथा तिलहर मंडी में 2 ढेरियों की नमी की जांच की गई, जिसमें 21 से 24 प्रतिशत नमी पाई गई। इस मौके पर ग्राम कुकहा महमूदपुर, निगोही निवासी कृषक श्रीमती सावित्री देवी का लगभग 35 क्विंटल धान मानक अनुरूप पाया गया, जिसे रौजा मंडी क्रय केन्द्र चतुर्थ पर खरीदा गया।
अपर जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप धान को सुखाकर एवं साफ-सुथरा करके ही क्रय केन्द्रों पर लाएँ, जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने मंडी प्रशासन एवं क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि धान खरीद योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
0 Comments