ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत कस्बा कछौना की परिषद मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर साढ़े तीन लाख रुपए की चोरी कर दी। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सज्जन लाल गुप्ता ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना को दी।
प्रतिदिन ग्राहकों के लाखों रुपए का लेन-देन होने वाले इस केंद्र में, बुधवार की रात चोरों ने पीछे से प्रवेश कर प्रतिष्ठान की अलमारी का लॉक तोड़कर रखी धनराशि पार कर दी। जब सुबह शटर खोला गया, तो पीछे की दीवार में सेंध देखकर सभी दंग रह गए।
कोतवाली कछौना पुलिस ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, लेकिन अब तक चोरी के आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों में घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
0 Comments