स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 10 अक्टूबर 2025।
माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला अस्पताल, शाहजहाँपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. के. मिश्रा ने की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “मानसिक रोगों का उपचार अधूरा छोड़ना खतरनाक हो सकता है, इसलिए पूरा कोर्स पूरा करना आवश्यक है।” उन्होंने उपस्थित जनों को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएँ भी दीं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि लोगों को भ्रम और अंधविश्वास से दूर रहकर अपने रोगियों का इलाज उचित चिकित्सालय में कराना चाहिए।
एल.ए.डी.सी.एस. असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि “झाड़-फूंक या तांत्रिकों के चक्कर में न पड़ें, बल्कि मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।” उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी।
काउंसलर (मेंटल हेल्थ) श्रीमती नंदिनी ने कहा कि समाज में मानसिक रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है ताकि समय पर सही उपचार हो सके।
वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल ने बताया कि मानसिक रोगी को तुरंत विशेषज्ञ के पास ले जाना चाहिए। उन्होंने लोक अदालत, मध्यस्थता व निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
शिविर का संचालन मो. रईस खान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अभिनव रस्तोगी, श्री रामस्नेही, डॉ. रोहिताश, पी.एल.वी. अनिल वर्मा, अध्यापकगण, अभिभावक व आमजन उपस्थित रहे।
0 Comments