Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता के अमृत काल में गांधी जयंती उत्सव” के समापन पर वाद–विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय, शाहजहाँपुर में चल रहे “स्वतंत्रता के अमृत काल में गांधी जयंती उत्सव” के समापन अवसर पर आज एक विचारोत्तेजक वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था — “भारतीय संविधान में महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रावधान पर्याप्त हैं!”

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राजीव कुमार के निर्देशन एवं कार्यक्रम समिति के सदस्यों की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 41 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


🎤 प्रतियोगिता का संचालन व मूल्यांकन

प्रतियोगिता का संचालन कुशलतापूर्वक डॉ. बरखा सक्सेना द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. मीना शर्मा (विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षा विभाग), प्रो. पूनम (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग), एवं डॉ. शैलजा मिश्रा (सहायक आचार्य) शामिल रहीं।

प्रतिभागियों ने निर्धारित समय में विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार तार्किकता, प्रभावशीलता और सटीक उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया।


🏆 विजेता प्रतिभागी

विषय के पक्ष में —
🥇 प्रथम स्थान – भूमिजा वर्मा
🥈 द्वितीय स्थान – नैना चौरसिया
🥉 तृतीय स्थान – प्रज्ञा मिश्रा

विषय के विपक्ष में —
🥇 प्रथम स्थान – कल्पना शुक्ला
🥈 द्वितीय स्थान – परितोष द्विवेदी
🥉 तृतीय स्थान – अनामिका

निर्णायक मंडल की ओर से परिणामों की घोषणा प्रो. मीना शर्मा ने की तथा सभी विजेताओं को बधाई दी।


💬 अतिथियों के विचार

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आजाद ने अपने उद्बोधन में कहा —

“इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों के व्यक्तित्व एवं विचारशीलता के विकास में अत्यंत सहायक हैं। ये न केवल वाक्-कला को निखारती हैं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में सोचने का अवसर भी प्रदान करती हैं।”

प्रो. आदित्य कुमार सिंह ने विषय की स्थापना करते हुए प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि —

“महिला सशक्तिकरण तभी पूर्ण होगा जब संवैधानिक प्रावधानों के साथ सामाजिक चेतना भी समान रूप से विकसित हो।”


👥 कार्यक्रम में उपस्थिति

इस अवसर पर कार्यक्रम समिति के सह-समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार, सदस्य डॉ. नीलू कुमार, डॉ. पद्मजा मिश्रा, डॉ. व्याख्या सक्सेना, प्रमोद कुमार यादव, डॉ. मृदुल पटेल, सुजीत कुमार वर्मा, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. दुर्ग विजय, डॉ. बलवीर, डॉ. रश्मि, डॉ. अमिता रस्तोगी, डॉ. शिवानी भारद्वाज, एवं श्री चंदन कुमार सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।

समापन अवसर पर डॉ. राजीव कुमार ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों एवं प्राध्यापकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments