स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 06 अक्टूबर 2025 — शाहजहांपुर की रोजा मंडी में धान खरीद में अनियमितताओं की शिकायतों पर ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाया।
सूचना मिलते ही विधायक स्वयं मंडी पहुंचे और मंडी सचिव व केंद्र प्रभारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई।
विधायक ने कहा कि “यहां फर्जी तरीके से धान खरीद दाड़ी की जा रही है। किसानों के नाम पर दूसरों से खरीद दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि फर्जी खरीद में किसी भी प्रकार की लिप्तता पाई गई तो संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने मंडी में मौजूद किसानों से भी बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, मंडी समिति के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
0 Comments