स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में उप-प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल के निर्देशन में “एकाउंटिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर” विषय पर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अनिल कटियार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, और एकाउंटिंग एनालिस्ट जैसे पदों की मांग निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों, बैंकों, बीमा संस्थानों, एनजीओ तथा सरकारी विभागों में भी योग्य लेखाकारों की आवश्यकता बनी रहती है।
श्री कटियार ने कहा कि डिजिटल युग में टैली, एस.ए.पी., क्विकबुक्स और एडवांस्ड एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयरों का ज्ञान रोजगार प्राप्त करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है, जिससे छात्र-छात्राएँ स्थानीय स्तर पर भी नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं, रंजीत शर्मा ने बताया कि छोटे व्यवसायों, दुकानों, विद्यालयों, निजी संस्थानों, सी.ए. फर्मों और सहकारी समितियों में प्रशिक्षित लेखाकारों की मांग लगातार बनी रहती है। उन्होंने कहा कि टैली, जी.एस.टी. फाइलिंग, इनकम टैक्स रिटर्न, बिलिंग और ऑडिट असिस्टेंस जैसे कार्यों के लिए स्थानीय स्तर पर योग्य युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है, जहाँ छात्र-छात्राएँ पार्ट-टाइम नौकरी भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. विजय तिवारी, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. सचिन खन्ना, डॉ. संतोष प्रताप सिंह, बृज लाली चौबे, अपर्णा त्रिपाठी, डॉ. रूपक श्रीवास्तव, डॉ. मोहिनी शंकर, पोथीराम, अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

0 Comments