स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज क्षेत्राधिकारी तिलहर द्वारा ‘पुलिस शहीद दिवस’ के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे पुलिस शहीद स्मरण सप्ताह के अंतर्गत संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जन-संपर्क कर आमजन, छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों को पुलिस के समाज में योगदान, शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका तथा समाज की सुरक्षा में उसकी आवश्यकता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
क्षेत्राधिकारी महोदय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि —
• पुलिस समाज का अभिन्न अंग है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
• पुलिस कर्मी समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं, जिन्हें सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाना चाहिए।
• नागरिकों को कानून का पालन करते हुए पुलिस के साथ सहयोगात्मक भावना से कार्य करना चाहिए, जिससे समाज में शांति एवं सौहार्द कायम रह सके।
कार्यक्रम में नागरिकों को ‘पुलिस शहीद दिवस’ के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें सतर्क, जिम्मेदार एवं सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0 Comments