Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माछरा सीएचसी पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ : तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️

माछरा (मेरठ)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में गुरुवार 9 अक्टूबर 2025 को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण राजपूत ने की।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दी जानकारी

डॉ. तरुण राजपूत ने उपस्थित एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को महिलाओं से जुड़ी बीमारियों, खान-पान, स्वच्छता और संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा और इसके तहत ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

दस्तक अभियान की शुरुआत

10 अक्टूबर से शुरू होने वाले दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों की जानकारी देंगे। इस दौरान

  • बुखार व श्वसन रोगियों,
  • आईएलआई (इन्फ्लुएंजा जैसे रोग) से पीड़ित मरीजों,
  • कुपोषित बच्चों,
  • टीबी रोगियों आदि की सूची बनाई जाएगी।

जागरूकता पर जोर

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, मच्छरदानी का प्रयोग, कूलर व टंकी का पानी नियमित साफ करने, झाड़ियों की कटाई तथा शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन राजन भिवानिया (बीपीएम) ने किया। इस दौरान अनीस अहमद, इमरान, गौरव कुमार सहित अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।

📌 अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य जागरूकता और संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति संवेदनशील बनाना है।


Post a Comment

0 Comments