ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
शाहाबाद, हरदोई:
गुरुवार को शाहाबाद पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नवीन ग़ल्ला मंडी में मुकेश मोनू शुक्ला द्वारा संचालित "श्री हरि ट्रेडिंग कंपनी" का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी बंधु—राजकिशोर गुप्ता, विकास गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, नीरज शुक्ला, आजाद राजपूत और नगर अध्यक्ष अनिल पाण्डेय पिन्टू सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने शुक्ला को नए व्यवसाय की शुरुआत पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित व्यापारियों के बीच राज्यमंत्री ने #NextGenGST विषय पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाने हेतु नई संभावनाओं और सुधारों पर चर्चा हुई।
स्थानीय व्यापारी वर्ग में उत्साह:
श्री हरि ट्रेडिंग कंपनी के शुभारंभ को लेकर स्थानीय व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के बाद सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर मंडल शाहाबाद स्थित पठकाना शक्तिकेंद्र के बूथ संख्या 54 पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान के स्मृति कार्यक्रम में भी भाग लिया।
0 Comments