स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य पुलिस बल भी उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च नगर की प्रमुख सड़कों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, संवेदनशील चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुज़रा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और आमजन से अपील की कि वे त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएँ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराना, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण स्थापित करना और आम नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
0 Comments