स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कैंप कार्यालय में बाढ़ संबंधित कार्यों तथा नगर निगम शाहजहांपुर अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि गर्रा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित मार्गों एवं क्षेत्रों का अध्ययन कराने हेतु एक समिति गठित की जाए।
समिति को ककरा पुल से नगरिया मोड़, पलिया बाईं पास मार्ग तथा डायवर्ट सिटी पार्क से स्मार्ट सिटी रोड तक के क्षेत्रों का अध्ययन कार्य 20 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि ककरा पुल से नव-निर्मित नगर निगम कार्यालय के पीछे तक नदी की शील्ड की सफाई कराई जाए। साथ ही एनएच में पानी निकासी के लिए बॉक्स निर्माण कराए जाएं और आवश्यकता अनुसार एनएच को ऊँचा किया जाए।
उन्होंने कहा कि साउथ सिटी क्षेत्र में पानी रोकने की प्रभावी व्यवस्था के लिए रिसर्च कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मौज्जमपुर पंप कैनाल से एनएच के आगे नहर निकालने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।
इसके अतिरिक्त, रामगंगा नदी द्वारा पहाड़पुर एवं मौज्जमपुर गांवों में किए गए कटान की स्थिति का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएं।
ग्राम धन्यौरा में भी डीजिंग यूनिट से संपर्क कर सुरक्षात्मक कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्य तीव्र गति से कराए जाएं और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, तथा जिला विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments