स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना तिलहर क्षेत्रांतर्गत आगामी UPPCS प्रारंभिक परीक्षा-2025 के परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल, एवं यातायात व्यवस्था का भौतिक अवलोकन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या अव्यवस्था न होने पाए। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से ड्यूटी स्थल पर पहुँचें और परीक्षा केंद्रों के चारों ओर सतर्क निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराया जाए।
शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, यातायात, कानून-व्यवस्था एवं निगरानी से संबंधित सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, ताकि UPPCS प्रारंभिक परीक्षा-2025 को सकुशल, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके।
0 Comments