स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पारित नए जीएसटी सुधार बिल के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए आज नगर निगम कार्यालय, शाहजहाँपुर में सदन की बैठक एवं धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम शाहजहाँपुर की माननीय महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह, कर निर्धारण अधिकारी एवं सम्मानित मा. पार्षदगण उपस्थित रहे।
महापौर का संबोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने कहा—
“यह जीएसटी सुधार बिल केवल कर सुधार नहीं, बल्कि नए भारत के आर्थिक स्वाभिमान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस दीपावली पर देशवासियों को ऐसा उपहार दिया है जो आने वाले वर्षों तक भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा। अब व्यापार करना सरल होगा, उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा।”
पार्षदों की प्रतिक्रिया
बैठक में उपस्थित पार्षदगणों ने भी प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे शासन की आय में वृद्धि होगी तथा नगर एवं शहरों के विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने सामूहिक रूप से इस बिल को “जन-जन के लिए दीपावली का उपहार” बताया।
आभार और अपील
अंत में माननीय महापौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को नगर निगम शाहजहाँपुर की ओर से हार्दिक आभार व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की कि वे नए जीएसटी सुधारों के माध्यम से मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
0 Comments