स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक माननीय केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में “विकसित भारत कार्यक्रम” के अंतर्गत विशेष आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों एवं पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विकसित भारत अभियान की जानकारी प्रदान की गई और उन्हें देश निर्माण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित गतिविधियों में प्रतिभाग किया। बच्चों ने भारत के विकास, शिक्षा, नवाचार और आत्मनिर्भरता पर आधारित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री दिव्या गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा (भावलखेड़ा), जिला प्रशिक्षण अधिकारी रोहित सिंह, जिला समन्वयक (एमआईएस) सचिन कुमार, सुश्री दीपिंदर कौर और निखत सिद्दीकी सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने विद्यार्थियों को “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा, अनुशासन और नवाचार को जीवन का आधार बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण के प्रति चेतना, जिम्मेदारी और संकल्प की भावना विकसित करना रहा।
0 Comments